नई दिल्ली: कॉमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां वाणिज्य मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और स्वर्ण हिन्दी मौद्रिकरण योजना में सुधार के लिए सुझाव दिए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कॉमोडिटी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी.के. सभरवाल ने किया। उन्होंने आग्रह किया कि योजना के कार्यान्वयन के लिए केन्द्रों की संख्या मौजूदा 350 से बढ़ाकर 3500 किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने यह आग्रह भी किया कि योजना के लिए ब्याज दर को इस तरह निर्धारित किया जाए कि वह न तो बहुत ऊंची हो और न बहुत नीची। वाणिज्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर हितधारकों के साथ चर्चा की जाएगी। मुलाकात के दौरान स्वर्ण बाजार के सामने मौजूद विभिन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने स्वर्ण मौद्रिकरण योजना संबंधी मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में गोष्ठियों के आयोजन पर भी बातचीत की।