नई दिल्ली:आगामी 3 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ‘मुल्क’ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने हिन्दू-मुसलमान के बीच उत्पन्न हो रहे नफरतों को लेकर जमीनी हकीकत से रूबरू कराने का प्रयास किया है।
अनुभव सिन्हा ने फिल्म ‘मुल्क’ की रिलीज से पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की जनता को यह समझाने का प्रयास किया है कि कोई भी एक अच्छे नागरिक कभी भी सांप्रदायिक नहीं हो सकते। उनहोंने कहा कि दंगे तो देश आज़ाद होने बाद से ही हर साल देश के किसी न किसी भाग में होते रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने देश में हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उसने बनारस यूनिवर्सिटी में हिंदुओं के साथ भी रहा और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुस्लिमों के साथ भी रहा, लेकिन इस दौरान न तो हिन्दू और न ही मुस्लिम इसके समर्थन में थे। उन्होंने कहा ऐसे माहौल तैयार करने में कुछ ही लोगों का हाथ होता है जो देश के माहौल खराब करने में लगे रहते हैं।