बैडमिण्टन दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाने वाली दिग्गज खिलाडी साइना नेहवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी, जानिए कौन बनेगा इनका दूल्हा और कब होगी शादी ?
सभी फैंस के लिए खुशी की खबर सामने आयी हैं क्योकि भारत की नंबर वन स्टार बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, इनके सपनो का शहजादा बैडमिंटन खिलाड़ी पी.कश्यप ही इनका दूल्हा बनेगा।
खबरों के अनुसार साइना नेहवाल और पी कश्यप 16 दिसम्बर को धूम-धाम से शादी करेंगे जिसमे उनके करीब दोस्त, मेहमानो और परिवार के लोगो को बुलाया जायेगा जबकि रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 21 दिसंबर को किया जायेगा।
पी कश्यप और साइना नेहवाल की दोस्ती बहुत सालो से रही फिर यह प्यार में बदली जबकि काफी दिनों तक लम्बी रिलेशनशिप में रहने के बाद इन दिग्गज खिलाडियों ने अब शादी करने का फैसला लिया।
साइना नेहवाल को कई बार मिडिया ने स्पॉट किया इनकी साथ की तस्वीरें जबकि डेट के फोटोज भी जमकर वायरल हुयी लेकिन अब सोशल मिडिया से खुलकर इन्होने इस रिलेशनशिप को कबुल करते हुए शादी का एलान किया हैं।
साइन नेहवाल के बारे में बता देवे की यह दुनिया की नंबर 10 वीं बैडमिंटन रैंकिंग पर काबिज हैं जबकि पी कश्यप फ़िलहाल वर्ल्ड की 57 वीं रैंकिंग पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं।