2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में जाकर कोई भी बड़ी क्रिकेट टीम खेलने नहीं जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हालात यह है, कि उसे अपना पाकिस्तान सुपर लीग भी पाकिस्तान से बाहर आबुधाबी व शारजहां में कराना पड़ता है.
आपकों बता दें, कि पिछले साल से कुछ हद तक पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लौटा है. पाकिस्तान की टीम ने पहले जहां आईसीसी विश्व एकादश की टीम को अपने देश बुलाया था. वही फिर उसके बाद श्रीलंका की टीम को एकमात्र टी-20 मैच के लिए अपने देश बुलाया था.
अभी इसी साल पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज की टीम को भी अपने देश में बुलाया था. जहां पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी. वही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2018 के पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ़ के मैच व फाइनल मैच को भी पाकिस्तान में कराया था. जो काफी हद तक सफल भी रहा था.
आपकों बता दें, कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड की अंतर्राष्ट्रीय टीम को भी अपने देश में बुलाने की योजना बना रहा है. जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से बात भी की है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के इस प्रस्ताव पर जल्द ही अपना फैसला देना वाला है. अगर सबकुछ सही रहता है, तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक वनडे और टी-20 मैच की सीरीज देखने को मिल सकती है.
जिस तरह पिछले साल पाकिस्तान में विश्व एकादश की टीम गई और उसके बाद श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान में खेलने को राजी हुई थी और उसके बाद वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए राजी हुई थी और अगर अब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में खेलने को राजी होती है, तो उससे इस बात को माना जा सकता है, कि पाकिस्तान में अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लौट रहा है.
पाकिस्तान के प्रशंसकों के लिए यह एक बहुत खुशी की बात है, क्योंकि पिछले कई वर्षों से वह अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का मजा नहीं ले पाये है, लेकिन अब अगर धीरें-धीरें अंतर्राष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान आना शुरू करती है, तो पाकिस्तान के समर्थकों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है.