नई दिल्ली: अभी तक आप स्मार्टफोन गुम हो जाने पर मोबाइल लोकेटर एप्स की मदद लेते थे, लेकिन अब गुम हुए स्मार्टफोन को सीधे ही गूगल सर्च के तहत भी ढूंढा जा सकता है। गूगल ने तकनीकी में एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए नई सर्विस की जारी की है जो यूजर्स के बहुत काम आने वाली है।
फाइड माय फोन करना होगा टाइप–
यदि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन गुम हो जाता है या फिर आप उसे कहीं पर रखकर भूल जाते हैं तो उसे ढूंढने के लिए यह सर्विस आपके काम आने वाली है। इसके तहत कंप्यूटर पर गूगल सर्च में आप Find My Phone टाइप करेंगे तो गूगल मैप के तहत यह स्मार्टफोन की लोकेशन बता देगा। इतना ही नहीं बल्कि यहां पर फोन के चित्र के साथ एक रिंग नाम से ऑप्शन भी आएगा जिस पर क्लिक आप अपने फोन में रिंग दे सकते हैं। रिंग ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो गूगल आपके फोन पर तेज आवाज वाली रिंग देगा जिससे फोन कहां रखा है इसका पता चल जाएगा।
यह शर्त करनी होगी पूरी–
आपको बता दें कि गूगल सर्च की फाइंड माय फोन सर्विस तभी काम करेगी जब आपके फोन में गूगल एप का लेटेस्ट वर्जन होगा। इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद गूगल एप को नए वर्जन से अपडेट करना होगा।
5 comments