देश के कई हिस्सों में मंगलवार (12 अक्तूबर) को गूगल की फ्री ईमेल सेवा जीमेल ठप हो गई। इस दौरान यूजर्स न तो ईमेल भेज पा रहे थे और न ही उन्हें कोई ईमेल मिल रहा था। इससे वे घंटों तक परेशान होते रहे। हालांकि, इस संबंध में गूगल की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में काफी यूजर्स ने अपनी शिकायतें भी दर्ज कराईं।
इतने लोगों ने दर्ज कराई शिकायत
डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, 68 फीसदी लोगों ने वेबसाइट में समस्या होने की जानकारी दी है, जबकि 18 फीसदी लोगों ने सर्वर कनेक्शन में दिक्कत बाई। इसके अलावा 14 फीसदी यूजर्स ने लॉगिन में दिक्कत होने की बात कही। भारत के अलावा कई अन्य देशों के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे जीमेल का एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।
यूजर्स को ऐसे हुई दिक्कत
एक यूजर ने बताया कि वह न तो कोई ईमेल भेज पा रहा है और न ही उसे कोई ईमेल मिल रहा है। जीमेल डाउन हो गया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि जीमेल काम नहीं कर रहा है। यह दिक्कत सिर्फ मेरे साथ हो रही है या कोई और भी इसका सामना कर रहा है।’
डिस्क्लेमरः यह अमर उजाला न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.