देहरादून: वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 तीन दिवसीय मेला महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में शुरू हुआ। यह मेला 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा।
गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव के द्वितीय दिन सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ केन्द्रीय मंत्री, मानव संसाधन भारत सरकार, अतिविशिष्ट अतिथि हरबंस कपूर विधायक, कैण्ट विधानसभा व नृपसिंह नपलच्याल, आई0ए0एस0 (सेवानिवृत), पूर्व मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड सरकार, गणेश जोशी विधायक मूसरी, चन्द्र सिंह ग्वाल, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड जनजाति कल्याण समिति एवं पूर्व शिक्षा निदेशक, उत्तराखण्ड का स्वागत वीर गोर्खा कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रमों का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष कुमार गुप्ता, प्रोपराइटर, लवि एन्टरप्राइजेज, बलराज मिततल, प्रोपराइटर, मित्तल ट्रेडिंग कम्पनी एवं मित्तल क्लॉथ हाउस, विवेक तोमर, प्रधानाचार्य, मैरी कॉन्वेंट स्कूल, नारायण सिंह नपच्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गुरू वंदना गुरूर ब्रहमा गुरूर विष्णु के साथ हुई, जिसकी प्रस्तुति वैभवी नृत्य केन्द्र द्वारा दी गयी। जिसके बाद नेपाली गीत ‘शीरई मा सिरबंदी, ईक कान दू कान गीत पर गौरव, योजना, मुस्कान, लवली ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। इसके अलावा नेपाली गु्रप डांस द्वारा कलाकारों ने टिक टॉक, कती रामो, कल पानी डिक्की मैईले गोरी पानी, गांव की गोरी, तिहार आयो और हिजोराती सपनी म जैसे गीतों पर मन को मोह लेने वाले नृत्य प्रस्तुत किये गये। वाईस ऑफ इण्डिया व सुपर स्टार फेम शिकायना मुखिया ने एक के बाद एक गाने गायकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। स्थानीय कलाकारों द्वारा गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, हिन्दी, पंजाबी, हिमांचली गीतों पर मन को आर्षित करने वाले नृत्य प्रस्तुत किये। जगलर मिस्टर वेदांत सेमीफाईनिलिस्ट ऑफ आईजीटी, मस्त कलण्डर ने जादू दिखाकर सभी का मनोरंजन किया। मंच का संचालन वीर गोर्खा कल्याण समिति के सहसचिव देवीन शाही और नेपाल से आये श्याम राना मगर ने संयुक्त रूप से किया।
नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायक व अभिनेता मिनुज राना व लोकगायिका सुनीता नेपाली तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 में मुख्य आकर्षण का केंन्द्र रहें। जिन्होंने एक के बाद एक नेपाली गीतों की प्रस्तुति देकर महेंन्द्र ग्राउड में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 में खाने में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन खुब लुप्त उठाया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के अनेक स्टॉलों में प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले, सरकारी विभागों के स्टॉल आदि मौजूद हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तामंग, महा सचिव विशाल थापा, संरक्षक मेघ बहादुर थापा सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर जल विद्युत निगम उत्तराखण्ड, संरक्षक मेजर बीपी थापा, सहसचिव देवीन शाही, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान व सलहाकार कर्नल एलबी खत्री, सदस्य मनोज तमंग, दमर थापा, बलदेव सिंह क्षेत्री, यामू राना, बुद्वेश राई, आशू थापा, जगू माया राना, दिल कुमारी शाही व करमिता थापा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।