30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नेपाल व भारत की लोकसंस्कृति को दर्शाता है गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सवः शंकर प्रसाद शर्मा

उत्तराखंड

देहरादून: तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2023  मेले का उद्घाटन महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। एवं वैभवी नित्रा केंद्र. की तरफ से गणेश वंदना कि प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरवात  मुख्य अतिथि माननीय श्री शंकर प्रसाद शर्मा, नेपाल राजदूत , महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में अपने उदघोष के साथ किया, उन्होंने  कहा कि तीन  दिन तक चलने वाले गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में नेपाल क्षेत्र की सदियों पुरानी संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं और जनजातीय जीवन शैली की अनुपम झलक देखने को मिलती है।

गोरखा पलटन रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र

(गोरखा पलटन)  नामक एक बहुत प्रसिद्ध गोरखाली सांस्कृतिक नृत्य समूह के सदस्य  ने अपने बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा में बैठे सभी दर्शकों का दिल जीत लिया  एक तरफ जहाँ गोरखा पलटन के परवेश सिंह कन्याल और  उरवशि थापा ने  विभिन्न स्थानीय लोक कला  के माध्यम से गोरखाली संस्कृति के विभिन रंग , कला, गीतों को  दिखा के लोगो को गोरखाली  सांस्कृति के बारे मे बतया  तो  वहीं  दूसरे तरफ परवेश और महक  रावत ने अपने नित्ये से लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया

वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने मुख्य अतिथि माननीय  श्री शंकर प्रसाद शर्मा जी,नेपाल राजदूत, एवं अति विशिष्ट अतिथिय  महापौर सुनील उनियाल गामा एवं कार्यक्रम में मौजुद सभी महमानों का  धन्यवाद किया ,  उन्होंने कहा, देहरादूनवासियों के लिए मेले में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, सरकारी व अर्ध सरकारी विभिन्न प्रकार के स्टॉलों की प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, आर्मी का खुकुरी नृत्य, दशैदिपावली नाट्य-नाटिका प्रस्तुति, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले तथा विभिन्न संस्थानों एवं समूह द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि देहरादून वासियों ने महोत्सव में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजनों का खूब आनंद ले रहे है एवं विभिन्न प्रकार के स्टॉलों में गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी में दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदारी शुरू हो गई है।

समिति के सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2023  मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में लुम्बनी  ग्रुप द्वारा  डांस की प्रस्तुति दी गई एवं वैभवी नित्रा केंद्र की ओर से गणेश वंदना  की प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ पवित्र एंड ग्रुप की तरफ से  नेपाली नित्य पर लोगों का अपनी प्रस्तुति से दिल जीत लिया। वहीं हिन्दी गानों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। वही बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार एवं गायिका सोनाली राइ  ने  अपने प्रस्तुति पहाड़ को छोरी से लोगों का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता सब एरिया उत्तराखंड , श्रीमती सविता कपूर विधयाक कैंट,महापौर सुनील उनियाल गामा,  मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री कुणाल शमशेर मल्ल , चेयरमैन ओलम्पस स्कूल, कैप्टेन समरेश सिंह , मैनेजिंग डायरेक्टर ट्रस्ट टोयोटा , श्री धीरेंद्र सिंह गुंज्याल, आईपीएस, श्री विक्रम थापा  ,समाज सेवक , श्री रंजीत धामी ,समाज सेवक. , एवं श्री  मामचंद वर्मा , वार्ड पार्सद मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाघ्यक्ष सूर्य विक्रम शाही,  महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सचिव देविन शाही, सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दीवान, सांस्कृतिक सह सचिव करमिता थापा, संरक्षक मेजर बि पी थापा, संरक्षक सारिका प्रधान, सलाहकार कर्नल फुल माया गुरुंग, कर्नल एलबी खत्री   संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरूगं, ज्योति राना, सोना शाही , एन बी थापा , बुद्धेश राई,यामु  राना, मीन गुरुंग , बबिता  गुरुंग,  अनीता प्रधान,  नरेंद्र थापा  एवं पूरन बहादुर थापा  मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वीर गोर्खा कल्याण समिति के सचिव श्री देविन शाही ने किया

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More