9.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज में हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड
देहरादून: अगर हमें संतुलित व आर्थिक रूप से सक्षम उत्तराखण्ड बनाना है तो फलदार व चारा प्रजाति के पेड़ लगाने होंगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज में हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए कहा कि इस बार हरेला पर जिस तरह से व्यापक जन अभियान द्वारा राज्य में बड़ी संख्या में उत्साह के साथ पेड़ लगाए गए हैं, उससे पूरे विश्व में पर्यावरण संरक्षण का संदेश गया है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अभी तक बाहर से लाए गए चीड़ आदि के वृक्षों को महत्व दिया गया है। परंतु हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े स्थानीय वृक्षों पर ध्यान नहीं दिया गया है। हमने ‘मेरा पेड़ मेरा धन’ योजना में हमारे पारम्परिक व स्थानीय प्राकृतिक परिवेश के अनुकूल पेडों को अधिक महत्व दिया है। सीएम ने वन विभाग से अपेक्षा की कि वनों के बाहरी क्षेत्रों में मेहर का सघन रोपण किया जाए। इससे एक ‘मेहर वृक्ष’ का बफर जोन विकसित होगा और जंगली जानवरों के गांवों व खेतों में नुकसान पहुंचाने की समस्या भी कम होगी। सीएम ने कहा कि मंडुवा के साथ ही ‘जौ’ को भी अभियान के तौर पर लिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में आम की एक प्रजाति ऐसी पायी जाती है, जो कि डायबिटीक मरीजों के लिए सही होती है। वन विभाग पार्कोे के कुछ हिस्सों में ऐसे आम की प्रजातियों का सघन वृक्षारोपण करें। कुछ जोन महुआ के वृक्षारोपण के लिए भी किया जाए। महुआ ऐसी जगहों पर लगाएं जाएं जहा आम, सरसो व सागवान के पेड़ हैं। इससे मौनपालन क्षेत्र विकसित करने में सहायता मिलेगी। नदी घाटियों में डिग्रेडेबल फोरेस्ट में चूरा वृक्ष लगाए जाएं। देहरादून में रिस्पना व बिंदाल नदियों के किनारे वन विभाग एमडीडीए के साथ जगह जगह फूलों वाले पौधे लगाकर फ्लावर जोन विकसित करे। सीएम ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाओं में आयरन व आयोडिन की कमी है। राज्य सरकार ने महिलाओं को मण्डुवा, काला सोयाबिन व आयोडिनयुक्त नमक उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। ‘मेरा पेड़ मेरा धन’ योजना में ऐसे पेड़ लगाने पर बल दिया जा रहा है जो कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होंगे। इन पेड़ों का आर्थिकी के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी पक्ष भी है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद गौतम गुरूंग को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गोरखा इंटर कालेज की अपनी गौरव गाथा रही है। आशा है कि यहां के छात्र छात्राएं इस परम्परा को बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि कम्पीटीटीव एक्सीलेंस के जमाने में प्रथम में प्रथम आना ही सफलता का पैमाना है। इसके लिए विद्यार्थियों को मेहनत से जुट जाना चाहिए। सीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों का आह्वान किया कि अपने घरों में अमरूद का पेड़ जरूर लगाएं। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज के प्रत्येक बच्चे को अमरूद का पौधा उपलब्ध करवाया जाए।
वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि सांस्कृतिक पर्व हरेला को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने की मुख्यमंत्री श्री रावत की पहल आज एक जन अभियान के रूप में दिख रही है। इससे हरित, निर्मल, स्वस्थ व स्वावलम्बी उत्तराखण्ड का निर्माण होगा। इसके माध्यम से पूरे विश्व में संदेश गया है।
मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने टीकम सिंह, महंतराम, राधेसिंह, बचन सिंह, सिकंदर सिंह सहित ‘मेरा पेड़ मेरा धन’ योजना के अनेक लाभार्थियों को योजना के तहत प्रोत्साहन राशि की एफडी वितरित कीं।
इस अवसर पर विधायक प्रो.जीतराम, मालचंद, पूर्व विधायक जोतसिंह गुनसोला, पीसीसीएफ श्रीकांत चंदोला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More