देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि गोर्खाली हरितालिका तीज उत्सव को राज्य के केलेंडर में शामिल करते हुए इससे राज्य को भी जोड़ा जाएगा। रविवार को गढ़ी कैंट स्थित महेंद्र ग्राउन्ड में आयोजित गोर्खाली हरितालिका तीज उत्सव मेला 2016 में मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश व भारतीय समाज को गोर्खाली समाज से महिला का सम्मान करना सीखना चाहिए। गोर्खाली समाज में बेटियों को सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गोर्खाली समाज ने उŸाराखण्ड की संस्कृति को समृद्ध किया है। एक सर्वे के अनुसार रंग समाज व गोर्खाली समाज सर्वाधित खुशमिजाज समुदाय हैं। जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वहां सुख का निवास होता है। बड़ी प्रसन्नता की बात है कि आज भी गोर्खाजी समाज अपनी पारम्परिक जड़ों से जुड़ा हुआ है। इन्होंने देश की अखण्डता की रक्षा के साथ ही हमारी परम्पराओं व संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम भी किया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत कार्यक्रम में अपने साथ मिठाई भी ले गए थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती कृष्णा राज, विधायक गणेश जोशी, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरोजिनी कैंत्युरा, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, अपुनमा रावत, उत्सव कमेटी के सूर्य विक्रम शाही, श्रीमती गोदावरी थापली, निर्मला थापा, कमला थापा, उपासना थापा आदि उपस्थित थे।
