नई दिल्ली : गौरव तोमर (139) के बेहतरीन शतक के दम पर हरि सिंह अकादमी नें एयर इंडिया को छह रन से हराकर 45वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (रजिस्टर्ड) के फाइनल में प्रवेश कर लिया. एयर इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हरि सिंह अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 319 रन का मजबूत स्कोर बनाया. तोमर ने तूफानी पारी खेली और 90 गेंदों पर 14 चौके तथा छह छक्के लगाए.
इसके अलावा समर्थ सिंह ने 54 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली. एयर इंडिया की ओर से विजन पांचाल ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए.
320 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए एयर इंडिया की टीम 39.1 ओवर में 313 रन ही बना सकी. एयर इंडिया के लिए राजेश शर्मा ने 67 गेंदों पर 85, अंकित डबास ने 36 गेंदों पर 58 और एकाश डोभाल ने 37 गेंदा पर 51 रन बनाए.
हरि सिंह की ओर प्रियांशू विजयरण ने तीन जबकि गौरव तोमर, अंकित चौधरी और वरुण सूद को दो-दो विकेट प्राप्त हुए. गौरव तोमर को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.