नई दिल्ली: सरकार ने रबी फसल के लिए किसानों को समर्थन देने के वास्ते उन्हें 500 रुपये के पुराने नोटों से केंद्र और राज्य सरकारों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, राष्ट्रीय और राज्य बीज निगमों, केंद्रीय और राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों तथा आईसीएआर के केंद्रों से पहचान पत्र प्रस्तुत करके बीज खरीदने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
इससे पहले किसानों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए सामान्य ऋण सीमा शर्तों के अंतर्गत उनके केवाईसी अनुपालक बैंक खातों से 25,000 रुपये प्रति सप्ताह निकालने की अनुमति देने का निर्णय 17.11.2016 लिया गया था। बीज खरीदने की अनुमति देने का सरकार का निर्णय पहले के निर्णय के अतिरिक्त है।
सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है कि किसानों को रबी फसल के दौरान उचित सहायता दी जाए।