नई दिल्ली: सरकारी एजेंसियों ने मूंग की खरीदारी शुरू की, उरद और अरहर की खरीदारी भी होगी शुरू सरकारी एजेंसियों को सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है कि वे सभी दलहन उत्पादक राज्यों के किसानों से सीधे दाल खरीदें।
कर्नाटक और महाराष्ट्र में सरकारी एजेंसियों ने मूंग की खरीद शुरू कर दी है। दलहनों की आवक के साथ ही इस प्रक्रिया को अन्य राज्यों द्वारा भी शुरू कर दी जाएगी। एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे उरद की खरीदारी 15 सितम्बर, 2016 से शुरू कर दें और इसके बाद अरहर के आवक के साथ ही उसकी भी खरीदारी तुरंत कर दें।
कैबिनेट सचिव श्री पी.के सिन्हा ने आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और कीमतों की समीक्षा के लिए यहां आयोजित समीक्षा बैठक में इस संदर्भ में खासकर दालों लिए ये निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आने वाले त्योहारों के दौरान इन वस्तुओं की उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित करें।
इस समीक्षा बैठक में उपभोक्ता मामलों, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग ,वाणिज्य मंत्रालय के सचिव और संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।