28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजकीय इण्टर कालेज हिन्डोलाखल में एन0सी0सी0 एकेडमी का शिलान्यास करते हुये: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड

नई टिहरी: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने आज जनपद की विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत लगभग 30 करोड़ की लागत से बनने वाली एन0सी0सी0 एकेडमी का शिलान्यास राजकीय इण्टर कालेज हिन्डोलाखल में किया। इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि यहां की संस्कृति पर आधारित धार्मिक पर्यटन प्रोत्साहन के लिये सभी की जन सहभागिता आवष्यक हैं। जिससे प्रदेष का चहुमुखी विकस सम्भव हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनपद के रौडधार के नजदीक श्रीकोट माल्डा में बनने वाली एनसीसी एकेडमी का शिलन्यास करने के साथ ही राजकीय इण्टर कालेज हिन्डोलाखाल का नाम स्वत्रंत्रता सग्राम सेनानी बच्चन सिह चैहान के नाम पर रखने की व हिन्डोलाखाल में कन्या हाई स्कूल खोलने की घोषण तथा जूनियर हाई स्कूल आमणी व चपोली का हाई स्कूल में उच्चीकरण करने की घोषण की तथा महाविद्यालय नैखरी में राजनितिक विषय खोलने के साथ ही शिक्षा निदेषक को निर्देश दिये कि उक्त विषय खोले जाने के कार्य को प्राथमिकता दें। वहीं राजकीय पोलोटैक्निक के लिये टोकन मनी की स्वीकृति, निजी षिक्षण संस्थान को वित्तीय स्वीकृति की घोषण की।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये बताया कि गौचर (चमोली) में लोक भाषा संस्थान तथा श्रीनगर (पौडी) में जागर संस्थान खोले जाने बात कही, उन्होने कह कि उनकी सरकार प्रत्येक विधानसभा में 3 नये स्कूल खोलगी, साथ ही जिन विद्यालयों में प्रधानाचार्य नही हैं उन स्कूलों में दिसम्बर माह के अन्त तक प्रधानाचार्यो की व षिक्षको की नियूक्ति कर दी जायेगी। उन्होने बताया कि सरकार ने प्रदेष के 500 से अधिका स्कूलों को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित किया हैं। इस अवसर पर उन्होने लोक गायक नरेन्द्र सिहं नेगी की लोक भाषा पत्रिका का विमोचन भी किया लोक गायक व उनकी दल के द्वारा मुख्मंत्री को षाल भेंट की गयी, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मनित किया।
एन0सी0सी0 एकेडमी का षिलान्यास के अवसर अपर महानिदेषक मे0 ज0 सी मणी ने बताया कि एन0सी0सी0 एकेडमी का निर्माण आई0एम0ए0 की तर्ज पर किया जायेगा जिसमें 600 छात्र-छात्रायें को एनसीसी परिषिक्षण दिया जायेगा जिसके निर्माण के प्रथम चरण हेतु दो करोड दिये जायेगें, प्रषासनिक भवन निर्माण के साथ-साथ छात्रावास का निर्माण भी होगा। इस अवसर पर पर प्रदेष के षिक्षा व पेयजल मंत्री एवं स्थानीय विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी ने तीर्थनगरी देवप्रयाग को कुम्भ मेला क्षेत्र में सम्मिलित करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया साथ ही देवप्रयाग को जिला बनाने का व आई0टी0आई में अन्य ट्रेड खोले जाने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई, ब्लाक प्रमुख जयपाल पवांर, सहित क्षेत्र की भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मैजुद थी।
इसके पष्चात मुख्यमंत्री प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रजाखेत पहुंचें जहाॅं उन्होने सत्त विकास संकल्प यात्रा एवं जनसभा को सम्बाधित किया, उन्होने सरकार के कार्यो एवं उपलब्धियों पर प्रकाष डालते हुये बताया कि सरकार ने महिलाओं, बच्चों व आम जन मानस के विकास के लिये विभिन्न योजनायें संचलित की हैं जिसका फायदा निकट भविष्य में यहाॅं के लोगों को मिलेगा, उन्होने बताया कि सरकार ने समाज कल्याण के माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति को पेंसन का लाभ देने की दिषा में कार्य किया हैं। उन्होने सभी से अनुरोध किया किया कि पत्र व्यक्ति के हक के लिये कार्य करना चाहिये। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष किषोर उपाध्याय, विधायक प्रतापनग विक्रम नेगी, मुख्य विकास अधिकारी सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More