लखनऊ: प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा है कि सरकार प्राविधिक शिक्षा के विकास के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। तकनीकी शिक्षण संस्थाओं का दायित्व है कि वे विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाएं ताकि शिक्षण के उपरान्त विद्यार्थियों को भटकना न पड़े।
श्री टण्डन आज अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार में डिग्री स्तरीय अनुदानित संस्थाओं इंजीनियरिंग काॅलेजों/विश्वविद्यालयों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तकनीकी क्षेत्र के सभी स्वीकृत प्रोजेक्ट को जल्द मूर्तरुप देने की कार्यवाही की जाए, जिन परियोजनाओं का कार्य आरम्भ होना प्रस्तावित है उसकी सूचना, शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाए और इसके साथ ही नवीन कालेजों की स्थापना किए जाने हेतु डीपीआर बनाकर शुभारम्भ की तिथि निर्धारित कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री भुवनेश कुमार ,एकेटीयू वाइस चांसलर प्रो0 विनय कुमार पाठक, कुलपति एच0बी0टी0यू0, प्रो0 एन0बी0 सिंह, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा श्री आर0सी0 राजपूत, विशेष सचिव श्री सरोज कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।