14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजकीय मेडिकल कालेज मैदान मे अलग-अलग प्रोफेशन से जुडे युवाओं को सम्बोधित एवं दीप प्रज्जवलित करते हुएः मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कालेज मैदान मे अलग-अलग प्रोफेशन से जुडे युवाओं को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने

कहा कि समाज व प्रदेश को आगे ले जाने के लिए नई सोच व नये दृष्टिकोण की जरूरत है। दक्ष हाथों ने ही देश के साथ ही विदेशों मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। तकनीकी रूप से दक्ष मानव बनाने में कोई कोर कसर नही रखी जायेगी। 10 हजार युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार से जोडा जायेगा, तथा वे आगे चलकर औरों को भी रोजगार देने में सहयोग देंगे।harish rawat
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा लद्यु एवं सुक्ष्म उद्योगों के विकास हेतु एमएसएमई योजना के तहत उद्यम लगाने हेतु नई पालिसी चालू की गयी है। प्रोफेशनल युवा इसका लाभ उठायें। उन्होने कहा उधमसिह नगर में 2200 एकड भूमि पर महिलाओं हेतु इन्डस्ट्रीयल पार्क की स्थापना की जाय रही है, साथ ही प्रदेश को वाटर पावर सम्पन्न प्रदेश बनाया जायेगा साथ ही सवेरा योजना के माध्यम से शहरों व गाम्रीण क्षेत्रों को रोशन किया जायेगा। उन्होने प्रोफेशनलों को देहरादून आने का आमंत्रण दिया।
वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने कहा देश व समाज की दशा और दिशा बदलने में सदैव से दक्ष युवा शक्ति का योगदान रहा है। 15 वर्ष की उमर वाले उत्तराखण्ड के विकास मे भी युवाओं ने महान सहयोग दिया है। कोई भी सरकार बिना युवाओं के मार्गदर्शन एवं सहयोग से नही चल सकती । हमारी सरकार को युवा शक्ति के सहयोग की आवश्यता है। प्रदेश सरकार ने युवाओं के स्वालम्बन, उन्नयन एवं उच्चशिक्षा मे भी अभिनव प्रयोग किये है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद,सुमित हृदयेश, किशोर उपाध्याय, खजान पाण्डे, तारा दत्त पाण्डे, प्रकाश जोशी, भोला भटट, कृपाल मेहरा,जया विष्ट, हुकुम सिह कुवर, राजेन्द्र सिह नेगी, तारानेगी, गेाविन्द सिह विष्ट, सुहैल सिद्धिकी, शोभा विष्ट, सुष्मिता पंत, केदार पलडिया, हेमन्त बगडवाल, अमित जोशी, राकेश बेलवाल, जलज मेहता, मोहन काण्डपाल, केके पाण्डे, सीमएएस रावत, संजय ढिगरा, डा0 मनमोहन जोशी के अलावा जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी स्वीटी अग्रवाल सहित बडी संख्या मंे प्रवासी-अप्रवासी प्रोफेशनल उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More