मुंबई: प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार व गायक ए.आर. रहमान को सिक्किम सरकार का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है। एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिक्किम के पर्यटन, नागरिक विमानन, वाणिज्य और उद्योग मंत्री उगेन टी ग्याट्सो ने कहा, “हमने एक वर्ष के लिए रहमान को सिक्किम सरकार का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है।”
मंत्री ने कहा, सरकार के ब्रांड एंबेसेडर होने के नाते, रहमान समय-समय पर सिक्किम आते रहेंगे और राज्य को प्रमोट करेंगे। दो एकेडेमी और दो ग्रेमी पुरस्कार अपनी झोली में करने वाले 51 वर्षीय संगीतकार रहमान फिलहाल सिक्किम में हैं।
मंत्री ने कहा, “वह गुरुवार को यहां से जाएंगे।” मुख्य सचिव ए.के. श्रीवास्तव ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि रहमान राज्य की उपलब्धियों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रचारित करेंगे।
इससे पहले, इस वर्ष रहमान को सिक्किम के पर्यटन व व्यापार का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था। रहमान को 2010 में, देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।