बॉलीवुड की दिग्गज पार्श्वगायिका आशा भोंसले पश्चिम बंगाल में सम्मानित की जायेंगी। आशा भोंसले 21 मई को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सम्मानित की जायेंगी। आशा भोंसले ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को धन्यवाद दिया है।
आशा भोंसले ने ट्वीट किया, मैं पश्चिम बंगाल सरकार को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने अपने सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार के लएि मुझे चुना। मैं इस पुरस्कार को 21 मई को कोलकाता में ग्रहण करूंगी।
विदित है कि अपनी आवाज की कशिश के लिए विख्यात आशा भोंसले अनेक नये प्रयोगों के साथ पिछले छह दशक में सिने जगत को 12 हजार से अधिक दिलकश और मदहोश करने वाले गीत दे चुकी हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती पंजाबी, तमिल, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में गीत गाये हैं।