लखनऊः अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस महानिदेषकों को पुलिस महानिदेषक के पद पर, पुलिस महानिरीक्षकों को अपर पुलिस महानिदेषक, पुलिस उपमहानिरीक्षकों को पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के आदेष निर्गत किये गये है।
श्री अवस्थी ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के पदोन्नत अधिकारियों मे से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात अधिकारियों को छोड़कर शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 6 अपर पुलिस महानिदेषकों श्री कमल सक्सेना, श्री विजय कुमार, श्री बृजराज, श्री चन्द्रप्रकाष-1, श्री पी0वी0 रामाषास्त्री व श्री संदीप सालुंके को पुलिस महानिदेषक, 4 पुलिस महानिरीक्षकों श्री आलोक सिंह, श्री अषोक कुमार सिंह, श्री रवि जोसफ लोक्कू व श्री राम कुमार को अपर पुलिस महानिदेषक के पद पर पदोन्नति के आदेष निर्गत कर दिये गये है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह भी बताया कि 8 पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री धरमवीर, श्री अनिल कुमार राय, श्री विजय भूषण, श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह, श्री सुभाष सिंह बघेल, श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला व श्री पीयूष श्रीवास्तव पुलिस महानिरीक्षक एवं 9 पुलिस अधीक्षकों श्री आकाष कुलहरि, श्री एल0आर0 कुमार, श्री शलभ माथुर, डा0 मनोज कुमार, श्री अषोक कुमार पाण्डेय, श्री गंगा नाथ त्रिपाठी, सुश्री साधना गोस्वामी, श्री अनन्त देव व श्री षिव प्रसाद उपाध्याय को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के आदेष निर्गत कर दिये गये हैै। उन्होंने बताया कि सभी पदोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तैनाती के सम्बन्ध में अलग से आदेष निर्गत किये जायेगे।