24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लैंसडौन के छात्र संघ शपथग्रहण समारोह में प्रतिभाग करते मा0 मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत

उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल: प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत आज यहां नवनिर्वाचित लैंसडौन महाविद्यालय छात्र संघ शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिये पठन पाठन का महत्वपूर्ण क्षेत्र विद्यालय होता है

तथा विकसित राज्य के सपने को साकार करने के लिये शैक्षणिक वातावरण तैयार भी महाविद्यालयों में ही होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 100 महाविद्यालय सरकार क्षेत्र में हैं जबकि एक दर्जन से भी अधिक महाविद्यालय निजी क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में 12 से 14 हजार की जनसंख्या के बीच एक आईटीआई का निर्माण हो रहा है। वर्तमान में 8 मेडिकल कालेज व 1 आयुर्वेदिक महाविद्यालय भी राज्य में शैक्षिक सुविधाओं को मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मैन पावर की कमी है, बच्चों की ओर विशेष ध्यान देकर तथा शिक्षा की गुणवत्ता की ओर फोकस करते हुए मैनवापर को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मे कुछ अलग कर नया वातावरण तैयार करना होगा तथा नई पीढ़ी बालक व बालिकाओं को गांव में ही शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराना सरकार की मंशा है। इसके लिये सरकार शिक्षा पर 18 प्रतिशत जीडीपी खर्च कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पेंशन देने का कार्य सर्वाधिक चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशन बुनियादी अधिकार जरूर है पर पेंशन से परिवर्तन नहीं लाया जा सकता है। परिवर्तन खेती के माध्यम से आयेगा। उन्होंने कहा कि मैदानी और पहाड़ी खेती की उन्नति के लिये सरकार द्वारा योजनायें बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडुवा व झंगोरा का बाजार मूल्य बढ़ने से लोगों की आर्थिकी मे भी सुधार हो रहा है।  उन्होंने काश्तकारों से कहा कि वे तेजपत्ता, आंवला, तिमोर का अधिकाधिक पौधारोपण करें तथा अखरोट व भीमल व महुवा जैसे चारा प्रजाति के घास से भी अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कण्डाली, भांग व भीमल का रेशा निकालकर के भी आर्थिकी बढ़ाने का प्रयास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेती को नुकसान पहुंचा रहे सुअरों को मारने के लिये परमिट फारेस्टर द्वारा दिया जायेगा तथा बंदरों से बचाव के लिये बंदरबाड़ो का निर्माण करने के साथ ही जंगलों के नजदीक लगे गांवों में सुरक्षा हेतु दीवार बंदी का कार्य भी सरकार द्वारा किया जायेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि कलस्टरबेस्ड खेती की ओर अधिक ध्यान दिया जाये ताकि उनकी आर्थिकी में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि आज रवांई की सब्जी दिल्ली तथा रानीखेत-ताड़ीखेत से सामग्री आसाम तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कण्डाली, भांग, भीमल के रेशे आदि से हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज सीसी मार्ग बनाने के बजाय चालखाल बनाये जाने की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे उत्तराखण्ड की मजबूती के रास्ते स्वयं खुल जायेंगे तथा गांवों का बदलाव भी होगा। इस अवसर पर उन्होेंने राजकीय महाविद्यालय लैंसडौन में वर्ष 2016-17 के लिये स्नातकोत्तर शिक्षा में समाजशास्त्र, भौतिकी तथा गणित विषयों को खोले जाने की भी स्वीक ृति दी। इसके अलावा उन्होंने स्नातकोत्तर स्तर पर पद सृजित किये जाने, महाविद्यालय में चाहरदीवारी का निर्माण किये जाने, शैलगांव पर सड़क निर्माण के साथ ही सराईखेत से अमोलातोक तक मोटरमार्ग, पौंखाल-देवली मोटरमार्ग 7 किमी डाबर तक विस्तार, बरखेत-बुरण्डी मोटरमार्ग की स्वीकृति, द्वारीखाल के भैरवगढ़ी पेयजल योजना का अवशेष कार्य को पूर्ण करने की स्वीकृति, पौंखाल में मिनी गैस गोदाम व महाविद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने हेतु खेल मैदान बनाये जाने की भी स्वीकृति मा0 मुख्यमंत्रीजी द्वारा दी गई। इसके अलावा इस अवसर पर मंदाल नदी पर देवलिया में पुल निर्माण की स्वीकृति, ऐता गांव में बाढ़ योजना की मंजूरी, जखणीखाल मोटरमार्ग में 2 किमी ग्राम असनेथ तक मोटरमार्ग का निर्माण की स्वीकृति, जीआईसी भंयासू में इण्टर में विज्ञान विषय की वर्ष 2016-17 के लिये स्वीकृति, मैंदोली-सिंदोली मार्ग में आरसीसी पुलिया की स्वीकृति के साथ ही पर्यटन क्षेत्र को और अधिक विकसित करने के लिये गुमखाल से लैंसडौन तक की एरिया में होमस्टे पर्यटन योजना बनाये जाने की बात कही। भरतपुर-बालोगांव मार्ग के विस्तारीकरण, एकेश्वर के अमोठा में आईटीआई के तहत 2 टेªड मोटरमैकैनिकल व ड्राफ्टसमैन की स्वीकृति के साथ ही बंदोली-मंजेठा 5 किमी मोटरमार्ग की स्वीकृति व परिंदा मोटरमार्ग का डामरीकरण करने की स्वीकृति भी इस अवसर पर दी गई।
छात्र संघ शपथग्रहण समारोह के उपरान्त मा0 मुख्यमंत्रीजी ने महाविद्यालय परिसर के प्रागंण में जनता दरबार लगाया। इस अवसर पर उन्होेने 200 से अधिक समस्याओं/शिकायतों का समाधान विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर किया। जनता दरबार में जीआईसी जयहरीखाल में कंप्यूटर लैब की व्यवस्था करने, देवखाल-भंयांसू-पथेला मोटरमार्ग के निर्माण के आंगणन तैयार करने, डाडामंडी क्षेत्र में बंदरो के उत्पाद से निजात दिलाने, मूंगा देवी का नाम परिर्वतन कर विन्देश्वरी देवी करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिये गये। उन्होंने इस अवसर पर संविदा प्रवक्ता वाणिज्य के पद पर नियुक्ति किये जाने के निर्देश भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। जनता दरबार में भैरवगढ़ी पेयजल योजना में ज्वालगांव को भी जोड़े जाने के निर्देश जल संस्थान के अभियंताओं को दिये। उन्होंने जयहरीखाल पंपिंग पेयजल योजना के पुनर्गठन, सर्वे तथा आंगणत तैयार करने के निर्देश भी जल निगम के अभियंताओं को दिये। जनता दरबार में पालीतल्ली मेे बारातघर की स्वीकृति व यशोदादेवी को विधवा पेंशन की स्वीकृति के साथ ही गढ़कोट सम्पर्क मार्ग किमी 3 में स्टील गार्डर पुल की वर्ष 2016-17 के लिये स्वीकृति दी। जनता दरबार में खरीती में बिजली लाइन व विद्युत पोल बदलने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये। इस अवसर पर चैलूसैंण से मिराड़ी तक 3 किमी मोटरमार्ग की स्वीकृति भी दी गई। जनता दरबार में कई समस्यायें प्रमुखता से उभरी जिनमेें मुख्य रुप से भुजलखेड़-चैड़ी पंपिंग पेयजल योजना, धानकोट-मासखेत के बीच क्षतिग्रस्त पुलिया को तत्काल बनाये जाने, लैंसडौन-जयहरीखाल-सिसोली मोटरमार्ग पक्का करने, जूनियर हाईस्कूल खलेऊ के भवन की मरम्मत करने, कुल्हाड़ में मलबा आने से टंकी क्षतिग्रस्त होने, प्रत्येक विभाग में शिकायत रजिस्टर रखे जाने, पौंखाल से कोटला तक 3 किमी मोटरमार्ग की स्वीकृति, अमोला-सिलासू-खण्ड-पाटल-चांदपुर की पेयजल समस्या का निदान निकालने, डासी कटघर मोटरमार्ग 3 किमी सड़क स्वीकृति, मधुगंगा में पुल निर्माण, सतपुली बांघाट मोटरमार्ग, जीआईसी सतपुली के समीप पुलिया निर्माण, नगरपंचायत सतपुली संचालन की कार्यवाही, दुधारखाल मोटरमार्ग-बधवाड़ तक बनाये जाने हेतु आंगणन तैयार करने, अमर सिंह की आदमखोर द्वारा मौतक के ऐवज में 50 हजार की विशेष अनुदान की स्वीकृति, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय बंदूण में एसएडी की मंजूरी व बंदूण में सोलर लगाये जाने के साथ ही सतपुली-बरसुड़ी मोटरमार्ग के 5 किमी के डामरीकरण किये जाने संबन्धी शिकायतें प्राप्त हुई। जनता दरबार में उपस्थित जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष ताकीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि उनसे दूरभाष से वार्ता करना चाहता है या मिलना चाहता है तो उसे समुचित अवसर देते हुए मिलने का तथा कार्य की प्रगति का विवरण अवश्य दें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले। इसके लिये कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता है।
छात्र संघ शपथग्रहण समारोह एवं जनता दरबार के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्रीजी के अलावा चिकित्सा एवं समाजकल्याण मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, सलाहकार मुख्यमंत्री पृथ्वीपाल सिंह चैहान, कांगेस युवा महासचिव आनंद रावत, पूर्व विधायक जगमोहन सिंह नेगी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा सरोजनी कैंत्यूरा, पूर्व मंत्री टीपीएस रावत, राज्य आंदोलनकारी परिषद के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, राजेन्द्र शाह, छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष कुमार, प्राचार्य कुमकुम रौतेला, छात्र संघ प्रभारी डा0 प्रेमलता कुमारी समेत जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी चन्द्रशेखर भट्ट, पुलिस अधीक्षक राजीव स्वरुप, मुख्य विकास अधिकारी सोनिका, अपर जिलाधिकारी वीडी तिवारी, उप जिलाधिकारी कोटद्वार जीआर बिनवाल, उप जिलाधिकारी लैंसडौन सोहन सिंह सैनी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं छात्र-छात्रायें, मीडिया कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More