लखनऊ: प्रदेश के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/जनजाति व सैनिक कल्याण मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने आज यहाँ उ0प्र0 समाज कल्याण मिनिस्ट्रियल सर्विसेस एसोसिएसन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए समाज कल्याण निदेशालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिये। उन्होंने एसोसिएसन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारी सरकार की योजनाओं को ईमानदारी से जनता तक पहुंचाये, जिससे गरीबों को इसका लाभ मिले और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।
श्री चैधरी ने विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने का आश्वसन दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी विभाग के अंग होते हैं और शरीर को सही से काम करने के लिए अंगों को दुरूस्त होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी विभाग के हित में काम करते रहे, उन्हें अब संघर्ष करने की नौबत नही आयेगी। उन्होंने समाज कल्याण निदेशक श्री विजय बहादुर सिंह को योग्य, कर्मठ, ईमानदार तथा कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने वाला अधिकारी बताया।
इस अवसर पर निदेशक समाज कल्याण श्री विजय बहादुर सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह में समाज कल्याण मंत्री की उपस्थिति को ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखेंगे तथा अहिंसक तरीके से अपनी मांग के लिए प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न्यायोचित तरीके से करें। सरकारी कर्मचारी को नियम कानून को ध्यान में रखकर ही कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग में गरीबों के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित की जाती है क्योंकि हमारी छात्रवृत्ति से गरीब भी डाक्टर व इंजीनियर बनते हैं। कार्यक्रम में उ0प्र0 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी ने मांग की कि राज्य कर्मचारियों को भी केन्द्र के कर्मचारियों के समान आवास भत्ता दिया जाये तथा इन्हें कैशलेस इलाज भी मिले।
मिनिस्ट्रीयल सर्विसेस एसोसिएसन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि विगत दो वर्षों में समाज कल्याण निदेशालय में कई निदेशकों की नियुक्ति हुई जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी दिक्कते आयी। विभाग में अब पूर्णकालिक निदेशक आने से कार्यों में तेजी आयी है और अभी भी उम्मीद है कि पूर्णकालिक निदेशक की ही नियुक्ति की जायेगी। शपथ-ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों ने मंत्री जी को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभागीय मंत्री ने समाज कल्याण निदेशालय कल्याण भवन के विस्तारीकरण भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया। शपथ-ग्रहण समारोह में निदेशक समाज कल्याण श्री विजय बहादुर सिंह, संयुक्त निदेशक श्री वी0के0 सिंह तथा आर0के0 सिंह, वित्त नियंत्रक श्री हरि किशोर तिवारी के साथ विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।