देहरादून: मा0 राजस्व एवं सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने हेतु सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मंत्रिमण्डल उप समिति के अन्य सदस्य गृह मंत्री प्रीतम सिंह व विधायक डोईवाला हीरा सिंह विष्ट ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रमुख मांगो
यथा सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, विभिन्न संवर्गों में वेतन विसंगति दूर करने तथा कर्मचारियों की चतुर्थ एसीपी सहित अन्य मांगों को ध्यान पूर्वक सुना, उनकी मांगों के निस्तारण हेतु तुरन्त एक बैठक बुलाने का आश्वाशन दिया जिसमें मुख्य सचिव व सचिव वित्त एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के सचिवों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें पूर्व में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निस्तारित वेतन विसंगति के प्रकरणों तथा वर्तमान में लम्बित वेतन विंसंगति के प्रकरणों पर विचार कर संस्तुति की जायेंगी।