लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद जौनपुर पहुंचकर गत 12 व 13 मार्च, 2020 को आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि एवं वर्षा के कारण पेड़ गिरने से हुई 03 किसानों की मृत्यु पर उनके परिजनों को सहायता राशि के तहत 04-04 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि दैवीय आपदा में श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी श्री नन्दलाल की आकाशीय बिजली गिरने से एवं श्री ब्रजलाल पुत्र श्री रामदरन तथा श्री सूरज पाल पुत्र श्री जयराजपाल की पेड़ के गिरने से मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री जी ने ओलावृष्टि एवं वर्षा के कारण कृषकों की फसल को हुए नुकसान के दृष्टिगत 57 प्रभावित कृषकों को राहत हेतु सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर जनपद के करंजाकला विकासखण्ड में राहत वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन किसानों का बारिश एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, उन्हंे राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने पीड़ित किसानों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह ओलावृष्टि एवं वर्षा से हुई फसल क्षति से प्रभावित किसानों की सूची राजस्व विभाग के माध्यम से तैयार कराएं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक किसान की क्षति की भरपाई की जाएगी। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जिन कृषकों का मकान ध्वस्त हुआ है, उनकी भी सूची तैयार करायी जाए और उन्हें प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रता के आधार पर आवास उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत पात्र किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने से किसानों, खेतिहरों आदि की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि आपदा राहत हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए प्रभावित किसानों को सहायता राशि उपलब्ध करायी जाए।
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने करंजाकला ब्लाॅक जाते समय डाल्हनपुर गांव के निवासी श्री लालजी से ओलावृष्टि में हुए नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त की और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।