लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने नोडल अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले जनपदीय निरीक्षणों से संबंधित प्रारूप में कुछ संशोधन किए हैं। यह संशोधन निरीक्षण आख्या को और अधिक सुस्पष्ट बनाने के लिए शासन की अद्यावधिक प्राथमिकताओं एवं कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए किए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि नोडल अधिकारी माह मई-जून 2015 (द्विमाह) एवं उसके बाद संशोधन प्रारूप पर ही निरीक्षण आख्या प्रेषित करेंगे साथ ही उसे निरीक्षण कार्य से संबंधित वेबसाइट http://fieldinspections.up.nic.in पर अपलोड करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा नोडल अधिकारियों के निरीक्षण के लिए निरीक्षण आख्या के प्रारूप के खण्ड प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ में शासन की अद्यावधिक प्राथमिकताओं एवं कार्यक्रमों के अनुसार संशोधन किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। नोडल अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा एवं भौतिक सत्यापन के लिए प्रत्येक दो माह में उन्हें आवंटित जनपदों का भ्रमण किया जाता है।