लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर लोगों को दिली मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी के लिए खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि यह त्योहार अमन-चैन व त्याग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ईद आनंद का पर्व है जिसे सभी लोग मिल-जुलकर मनाते हैं।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आपसी भाईचारे व सौहार्द के वातावरण को बनाए रखें, जिससे विश्व में हमारे मुल्क का नाम ऊँचा हो। भाईचारा देश की ताकत और समाज की पहचान है। जिस समाज में एक-दूसरे का सम्मान किया जाता है, वहीं तरक्की और खुशहाली भी होती है। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधिगण, शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इससे पूर्व ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज अदा करायी तथा मुल्क और दुनिया में अमन की दुआ मांगी।
ईदगाह पर लोगों को ईद की बधाई देने के बाद मुख्यमंत्री ने टीले वाली मस्जिद पहुंचकर वहां के इमाम मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान वायज़ी, बड़े इमामबाड़े पहुंचकर मौलाना कल्बे जव्वाद तथा मुस्लिम समुदाय के अन्य गणमान्य लोगों को ईद की हार्दिक मुबारकबाद दी।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन एवं पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी के आवास पर पहुंचकर उन्हें भी ईद की बधाई दी। इस अवसर पर सांसद श्रीमती डिम्पल यादव भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री ने श्री बुक्कल नवाब, श्री मोहम्मद एबाद, श्री कमाल खान तथा श्री कामरान बेग के आवासों पर पहुंचकर उन्हें भी ईद की मुबारकबाद दी।