11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नव वर्ष पर राज्यपाल से मिले अनेक विशिष्ट महानुभाव व जनसामान्य

Governor met many distinguished dignitaries and the public on New Year
उत्तराखंड

देहरादून: नव वर्ष 2017 के प्रथम दिन राजभवन में राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल से मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत सहित अनेक विशिष्ट महानुभावों तथा जनसामान्य ने मुलाकात की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, ए.सी.एस. श्री ओम प्रकाश, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी तथा डी.जी.पी श्री एम.ए.गणपति के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ आई.पी.एस अधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल, सचिव गृह विनोद शर्मा, पूर्व मुख्य सचिव आलोक जैन, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन उत्तराखण्ड रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव सहित अनेक महानुभावों/अधिकारियों ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें मुबारकबाद दी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित अनेक पदाधिकारी भी राज्यपाल को नववर्ष की बधाई देने राजभवन पहुँचे ।

राज्यपाल को आज सर्वप्रथम उनकी सचिव डा. भूपिन्दर कौर औलख, परिसहाय डा0 वाई.एस.रावत, मेजर अनुज राठौड़ सहित राजभवन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने नव वर्ष की बधाई दी।

इस बीच मीडिया प्रतिनिधियों से हुई भेंटवार्ता के माध्यम से राज्यपाल ने राज्य के सभी नागरिकों को बधाई व शुभकामना देते हुए राज्य में सुख-शांति के साथ ही प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि सुख-शांति होने पर विकास के रास्ते स्वयं ही खुलते जायेगें। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड के प्रबुद्ध व कर्मठ नागरिकों के सहयोग और समन्वय से यह राज्य शीघ्र ही देश के समृद्ध व अग्रणी राज्यों की पंक्ति में शुमार होगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More