देहरादून: मा0 वन एवं वन्यजीव, खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहूॅवाला माफी में विद्युत, पेयजल, हैडपम्प, पुश्ता निर्माण,सीवरेज, जल निकासी, सी.सी मार्ग तथा आन्तरिक मार्गों का निरीक्षण किया।उन्होने लो.नि.वि, विद्युत विभाग, पेयजल, जल संस्थान तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर एवं दूरभाष पर निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को शीघ्रता एवं पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तुंतोवाला गांव में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करनें एवं खेतों में लगे अनावश्यक विद्युत पोल को जरूरत के स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में जो क्षतिग्रस्त मार्ग हैं उनकी मरम्मत तथा नये मार्गों के निर्माण हेतु आगणन कर जल्द प्रेषित किया जाय। उन्होने निर्देश दिये कि क्षेत्र में जहां सड़कों पर जलभराव होता है वहां पानी निकासी हेतु नालियों के निमार्ण तथा जहां रोड के बीच में नालिया हैं उनके उपर जालियां लगाई जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जहां पर पानी की लाईन छोटी है उन स्थानों पर बड़ी लाइन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाय। उन्होने क्षेत्रवासियों से अपेक्षा की है क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे उनसे सम्पर्क किया जाय तथा क्षेत्रवासियों की समस्या के निस्तारण हेतु सभी आवश्यक प्रयास किये जायंेगे।
