ग्रामीण विकास विभाग गढ़वा, झारखण्ड (RDD) ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर एवं एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। ग्रामीण विकास विभाग गढ़वा, झारखण्ड (RDD) ने भर्ती का यह नोटिफिकेशन जारी किया हैं। अगर आप इस सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हैं। योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए जल्द आवेंदन करें।
रिक्त पदों की संख्या – 07 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर – डिस्ट्रिक्ट लेवल (Training Coordinator – District Level)
2. एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर – डिस्ट्रिक्ट लेवल (Accountant cum Computer Operator – District Level)
3. एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर – ब्लॉक लेवल (Accountant cum Computer Operator – Block Level)
आवेदन की अंतिम तिथि – 22-06-2018
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 22-45 (पोस्ट – 1) / 18-30 (पोस्ट – 2,3) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए |
शैक्षिक योग्यता – 12 वीं (कॉमर्स) + डीसीए / एडीसीए / डीआईटी / सीआईए / स्नातक डिग्री (रूरल मैनेजमेंट / को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट / सोशल वर्क) / मास्टर डिग्री / पीजीडीएम / एमबीए (रूरल मैनेजमेंट / को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट / सोशल वर्क) + 6 माह-3 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं।
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – शॉर्टलिस्टिंग और एफिसिएंशी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी – वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 35,000 /- रुपये
पोस्ट 2 – 15,000 /- रुपये
पोस्ट 3 – 10,000 /- रुपये
आवेदन की फीस –
पोस्ट 1 – 500 (General/OBC) / 300 (SC/ST) /- रुपये
पोस्ट 2 – 200 (General/OBC) / 150 (SC/ST) /- रुपये
पोस्ट 3 – 150 (General/OBC) / 100 (SC/ST) /- रुपये
आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।