मंडी: उत्तराखंड हिमाचल ग्रामीण बैंक के सुंदरनगर स्थित क्षेत्रिय कार्यालय को मंडी नहीं लाया जाएगा। इस बारे में दिल्ली में हुई निदेशक मंडल की बैठक निर्णय लिया गया कि इस कार्यालय को फिलहाल सुंदरनगर में ही रखा जाएगा।
गौरतलब है कि तीन वर्ष पहले सुंदरनगर में हिमाचल ग्रामीण बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया था, जिसे हाल ही में सुंदरनगर से मंडी शिफ्ट करने की बात सामने आई थी। इस बात का हिमाचल ग्रामीण बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने भी विरोध किया था।
इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए ग्रामीण बैंक आफिसर आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीसी शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर में बैंक को 13 हजार मासिक की दर से भवन किराए पर मिला है जबकि मंडी में कार्यालय के लिए 18 हजार रुपए की दर से भवन किराये पर मिल रहा था, जिससे बैंक को हर महीने पांच हजार रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला था।
डीसी शर्मा ने बताया कि इस बात को लेकर सुंदरनगर वाले भवन के मालिक ने बैंक प्रबंधन को नोटिस भेजकर 20 लाख के जुर्माने का दावा किया है। भवन मालिक ने तर्क दिया है कि उसने बैंक के लिए कार्यालय बनाने के लिये लोन लिया था, जिसकी अदायगी करना उसके लिये मुश्किल हो जाएगा।