लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की घोषणा के क्रम में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा प्रदेश सरकार की सहायता से बायोटेक पार्क, लखनऊ तथा एफ0एफ0सी, कन्नौज संस्थानों में परफ्यूमरी निर्माण के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 12 प्रशिक्षणार्थियों के एक दल को 22 अगस्त से 26 अगस्त, 2016 तक फ्रांस के ग्रासे इन्स्टीट्यूट आॅफ परफ्यूमरी में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु भेजा गया था। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को इत्र व सुगंध निर्माण से सम्बन्धित कच्चे मालों को पहचानना, कच्चे माल से सत निकालना, उत्पादों की गुणवत्ता नियंत्रण, अन्तर्राष्ट्रीय इत्र संग्रहालय का भ्रमण इत्यादि भी कराया गया।
यह जानकारी देते हुये सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, श्री भुवनेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के अन्त में राज्य मंत्री व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, प्रो0 अभिषेक मिश्र ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में श्री सुरेन्द्र सिंह, मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा भी छात्रों को सम्बोधित किया गया।
श्री भुवनेश कुमार ने बताया कि ग्रासे को विश्व में इत्र की राजधानी कहा जाता है यहां स्थित ग्रासे इन्स्टीट्यूट आॅफ परफ्यूमरी विश्व एवं इत्र/सुगंध निर्माण में अग्रणी संस्थान है। प्रशिक्षण की अवधि में प्रोडरोम व एसपो के अध्यक्ष श्री फिलिप मैसे, एसपो के निदेशक श्री एलेन फैरो, ग्रासे इन्स्टीट्यूट आॅफ परफ्यूमरी की प्रशिक्षण सलाहकार श्रीमती ईशाबेल टोरेन्ट, सुश्री नवारोकी, सुश्री बुचनन व श्री पयान बर्टªान्ड द्वारा प्रशिक्षण के अन्त में प्रशिक्षणार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयीं।