लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विकास की अपार सम्भावनायें है इसलिए प्रदेश सरकार प्रदेश के सुदूर अंचल में बैठे हर व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है। हमारा प्रयास है कि हर गांव व गरीब खुशहाल हो ये विचार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के विश्वसरैया हाल में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों को बिजली प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास तथा उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक गांव का सर्वांगीण विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है यही कारण है कि ग्रामीण विकास के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने तथा कृषि उपज बढ़ाने के लिये सरकार ने अनेक रियायते दी है। आज किसान को यूरिया के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ता। खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में अभूतपूर्ण वृद्धि की गयी है ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके। आवागमन के लिए अच्छी सड़के, स्वास्थ्य सुविधाये तथा बिजली की उपलब्धता, सभी 75 जिलों को उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश सरकार की दृष्टि में सभी जिले अतिविशिष्ट है और सभी को एक समान सुविधाएं दी जा रही है। आज प्रदेश में औद्योगिक विकास का वातावरण बना है जिसमें युवाओं के लिए अधिकाधिक रोजगार के अवसर सृजित किये जा रहे हैं।