देहरादून: मा वन मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा डब्लू.डब्लू. एफ इण्डिया द्वारा वन विभाग को टाईगर संरक्षण हेतु प्रदान
की गयी पांच वाहनों को वन विभाग मुख्यालय राजपुर रोड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डब्लू डब्लू एफ द्वारा पांच गाडि़यों में 2 हल्द्वानी, 2 लैंसडाउन तथा एक हरिद्वार वन प्रभाग को सौंपी गयी।
इस अवसर पर मा मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में वन एवं वन्यजीव तस्कर आधुनिक हथियारों से लेस पाये जाते है तथा आय दिन वन विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि तस्करों पर लगाम कसने के लिए वन विभाग को आधुनिक संसाधनों से लेस होने की आवश्यकता है तथा इसके लिए केन्द्र सरकार से पूर्व में ही वित्त व्यवस्था हेतु प्रस्ताव निर्गत किया था जो विचाराधीन है। उन्होने वनाधिकारियों को भी अपने स्तर पर आवश्यक संसाधन विकिसित करने तथा प्रदेश के वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के कार्य को गम्भीरता से संरक्षित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर प्रमुख वन संरक्षक श्री खाती एवं एस जयराज, डब्लू डब्लू एफ के ए.के सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
3 comments