देहरादून: राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा स्थानीय पवेलियन ग्राउण्ड में एक हजार करोंड़ रूपये की 200 विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया, जिसमें लोक निर्माण विभाग की 615 करोड़ रूपये की 153 योजनाएं, ऊर्जा विभाग की 312 करोड़ की 41 योजनाएं तथा शिक्षा विभाग की 14 करोड़ की 15 योजनाएं शामिल है।
शिक्षा विभाग की योजनाओं में राजकीय भटाड/अटाल/कचटा/पंजीटिलानी/कटा पत्थर/दूधली तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढकरानी के अवस्थापना विकास कार्य शामिल है। तथा ऊर्जा विभाग में 66/33 एवं 33/11 केवी के कुल 84 उपसंस्थान तथा पिटकुल के 182.72 करोड़ रूपये के पारेषण परियोजनाएं तथा 81.71 करोड़ रूपये लागत की उपसंस्थानों के क्षमतावृद्धि के कार्य शामिल है।
उत्तराखण्ड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए लगभग 1000 करोड रूपये की 200 योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री श्री रावत ने दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने चहंुमुखी विकास किया हैं, और विकसित राज्यों में प्रदेश का दूसरा स्थान है। उन्होंने प्रदेश को विकसित राज्यों में प्रथम स्थान पर लाने के लिए सबसे सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष लो.नि.वि की 500 नई सड़के तथा मेरा गांव मेरी सड़क योजना में 300 नई सडकों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उनका कहना था कि यदि भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो जाती है तो यह कालखण्ड निर्माण काल के रूप में जाना जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में लो.नि.वि द्वारा 3179 किमी लम्बे मार्ग तथा 401 पुलों का नवनिर्माण किया गया जो कि एक रिकार्ड उपलब्धि है तथा राज्य गठन के बाद लोनिवि द्वारा लगभग 15000 किमी मार्ग तथा 1566 मोटर एवं पैदल पुलों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष लोनिवि द्वारा सड़क अवस्थापना के 2100 करोड रूपये लागत के कार्य किये जाने है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी शुभारभ किया तथा एपेण प्रतियोगिता तथा पारम्परिक व्यंजनों के स्टाॅलों का भी अवलोकन किया गया। उनके द्वारा पारम्परिक व्यंजनों का रस्वास्वादन किया गया। तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। मुख्यमंत्री ने मेले में आयोजित परम्परागत कलाओं की प्रतियोगिता यथा एपेण कला, परम्परिक व्यंजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए लोगों से इसमें अधिक से अधिक प्रतिभाग कर उसका आनन्द उठाने की अपील की तथा निदेशक संस्कृति विभाग को निर्देश दिए कि आगामी वर्ष में इसमें और अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराए। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी टीमों के कलाकारों, राज्य स्थापना दिवस एवं दीपावली त्यौहारों की प्रदेशवासियों को बधाई दी।