देहरादून: मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पवेलियन ग्राउंड में पर्यावरण जागरूकता हेतु आयोजित साईकिल रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना
किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि युवा देश का भविष्य ही नहीं वर्तमान भी हैं। राज्य के विकास में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। हमने युवाओं को प्रेरित करने का काम शुरू भी किया है। इस बार हम स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव को बड़े पैमाने पर मना रहे हैं। स्वामी विवेकानंद का उत्तराखण्ड से गहरा नाता रहा है। जहां-जहां पर स्वामी जी का राज्य में प्रवास रहा है, उन स्थानों को विकसित किया जा रहा है। हमने अल्मोड़ा-खैरना मार्ग का नाम स्वामी विवेकानंद मार्ग रखने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। पर्यावरण जागरूकता हेतु आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, सचिव युवा कल्याण शैलेश बगोली आदि उपस्थित थे।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री रावत ने बीजापुर हाउस में स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणाश्रोत, आधुनिक भारत के युवा संयासी व एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। स्वामी विवेकानन्द ने ही ’उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ का संदेश दिया था। स्वामी विवेकानन्द ने दूनिया के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय संस्कृति प्रचार प्रसार किया।