देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पवेलियन ग्राउण्ड में बाईकाथान-2015 में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर इस प्रकार के आयोजन करना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देखकर नया जोश व उत्साह मिलता है। युवा हमारे वर्तमान और भविष्य है, जिन्हें सम्बोधित करते हुए मुझे अच्छा लग रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 15 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस दौरान राज्य ने काफी प्रगति की है और भविष्य में और बेहतर करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सभी को ग्रीन दून के संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि दून को ग्रीन दून के साथ ही स्मार्ट सिटी के कंसेप्ट पर भी आगे बढ़ना होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने विजयी प्रतिभागियों शुभम व सोनाली गुसांई को पुरस्कृत और बाईसाईकिल प्रदान की।