देहरादून: रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रैंजर्स ग्राउंड में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित 34वें अखिल
भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 के विजेता खिलाड़ीयों को पुरूस्कृत करते हुए कहा कि देहरादून के लोगों में खेल का जज्बा देखने लायक है। आज हम इस स्थिति में पहुंच गए हैं कि नेशनल और इन्टरनेशनल स्तर के खेल स्टेडियम हमने तैयार कर लिए हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को 25 लाख की धनराशि देने की भी घोषणा की, ताकि आने वाले समय में एसोसिएशन द्वारा विदेशी टीमो को भी आमंत्रित किया जा सके।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। 2018 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य में होना है, इस हेतु राज्य में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हम प्रयासरत है। खिलाडीयों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनको हर स्तर पर सहायता दी जा रही है। उन्होने कहा कि जब सब मिलकर किसी काम को करेंगे तो वह बेहतर तरीके से होगा। उत्तराखंड से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत से खिलाड़ी गए हैं। और अब यह संख्या और बढ़ेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जाएं। अगले वर्ष भी अच्छा टूर्नामेंट देखने को मिलेगा।
रैंजर्स ग्राउंड में आयोजित 34वें अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 में चंडीगढ़ की टीम विजेता तथा दिल्ली की टीम उपविजेता रही।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, सभा सचिव राज कुमार, विधायक हीरा सिंह बिष्ट के साथ ही जोत सिंह, आर पी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।