देहरादून: शीशमबाडा में बनाये जा रहे ट्रैचिगं ग्राउण्ड को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा किये जा रहे विरोध को देखते हुए जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों तथा नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के विचार सुने गये।
बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। कि जिस स्थान पर ट्रैचिगं ग्राउण्ड बनाया जा रहा है वह भूमि जलमग्न भूमि है जो नदी से 150 मीटर की दूरी पर है तथा यहां पर पानी का स्तर 5 -6 फुट पर है, इस नदी से क्षेत्र के लोग पानी पीने के लिए भी इस्तेमाल करते है तथा यह भूमि नदी के किनारे होने के कारण लोगों की आस्था से भी जुडा हुआ है। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों/क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि ट्रेचिगं ग्राउण्ड हेतु जब भूमि चिन्हित की गई तो स्थानीय लोगों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को नही बुलाया गया। जिस पर सभी लोगों द्वारा शीशमबाडा में ट्रेचिगं ग्राउण्ड न बनाये जाने की जिलाधिकारी से मांग करते हुए सभी पहलुओं की दुबारा से समीक्षा करने की भी मांग की गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों/स्थानीय लोगों को आस्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी बिन्दु उठाये गये हैं उन पर दुबारा से परीक्षण कराया जाएगा। उन्होने कहा कि यह भूमि जलमग्न भूमि है तथा भूमि श्रेणी परिवर्तन किया गया है उसके सम्बन्ध में भी नगर निगम से परीक्षण कराया जाएगा तथा यह भूमि नदी से लगी हुई है एवं इसमें पानी का स्तर भी 5-6 फीट पर है इसका भी जांच कराई जायेगी तथा जन सुनवाई के समय जो ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित किया गया है बैठक में जनप्रतिनिधियों का उपस्थित न होने के सम्बन्ध में भी जांच कराई जायेगी तथा यहां पर आस्था से जुड़े होने की बात का भी परीक्षण किया जाएगा। उन्होने मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम को निर्देश दिये हैं कि वे जनप्रतिनिधियों/क्षेत्रवासियों द्वारा उठाये गये सभी बिन्दुओं पर पुनः जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट उन्हे उपलब्ध करायेगें उसके बाद ही जिलाधिकारी द्वारा अपनी आख्या मा मुख्यमंत्री को प्रेषित की जाएगी। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों से अपेक्षा की है तब-तक उस स्थान पर कोई भी कार्य नही किया जाएगा जबतक शासन स्तर से कोई मार्गदर्शन प्राप्त नही होता है। उन्होने अपेक्षा की है कि तब-तक जनप्रतिनिधि/क्षेत्रवासी कोई विरोध एवं आपत्ति नही करेगें जिलाधिकारी द्वारा लिये गये निर्णय पर सभी जनप्रतिनिधियों/क्षेत्रसियों द्वारा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया है।
इस अवसर पर विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डीर, शिव प्रसाद देवली, शंकर चन्द्र रमोला, आजाद अली, अपर सचिव/ मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम नितिन भदौरिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह सहित, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डाॅ कैलाश गुंज्याल कई जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।