लखनऊः अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे पुलिस श्री जी0एल0 मीना के निर्देशन मे जीआरपी एवं आरपीएफ के सहयोग से दिनॉक 18/19.05.2016 को रेलवे स्टेशनों/टेªनों, प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया आदि की चेकिंग तथा अनुभाग में प्रवेश करने वाली टेªनों, गुजरने वाली टेªनों व बिना टिकट/संदिग्ध व्यक्तियों आदि की सघन चेकिंग अभियान के क्रम में जीआरपी अनुभागों द्वारा टेªनों एवं प्लेटफार्मो पर बिना टिकट यात्रा करने वाले/अवैध वेण्डर/34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चलाये गये अभियान में जीआरपी उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत जीआरपी अनुभागों द्वारा कुल 1315 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हुई।
जीआरपी मुख्यालय से मिली उक्त जानकारी के अनुसार अवैध वेण्डरों/बिना टिकट यात्री/बिना प्लेटफार्म एवं अन्य व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की गयी, एवं समस्त जीआरपी अनुभागों द्वारा कुल 2,27980/रूपया जुर्माना वसूला गया। टेªनों में अवैध रूप से वेण्डरिंग करने वाले, बिना टिकट यात्रा करने वाले व बिना टिकट प्लेटफार्म पर आने वाले व्यक्यिों के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान की कार्यवाही अन्वरत जारी रहेगी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री जी0एल0 मीना द्वारा अभियान में सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने पर जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र/नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा भी की गयी।