1 जुलाई से पूरे देशभर में GST लग गई है. इस बीच तमिलनाडु के कई थियेटर मालिक इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. अब सुपर स्टार रजनीकांत ने थियेटर मालिकों का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार को लोगों की मांग को सुननी चाहिए क्योंकि ये कई लोगों की रोजी रोटी का सवाल है. रजनीकांत ने उनका समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया है. वैसे इससे पहले अभिनेता कमल हासन भी इस हड़ताल का समर्थन कर चुके हैं.
बता दें कि GST एक विरोध में थियेटर मालिकों ने 3 जुलाई से सारे शो भी रद्द कर दिए हैं. GST लागू होने होने से 100 रुपए से ज्यादा वाले टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 100 रुपए से नीचे वाले टिकटों पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा.
Keeping in mind the livelihood of Lakhs of people in the tamil film industry, I sincerely request the TN GOVT to seriously consider our plea
— Rajinikanth (@rajinikanth) July 4, 2017
राज्य के सिनेमा थिएटर ओनर फेडरेशन के एक सीनियर पर्सन ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया, ‘हमें 53 फीसदी टैक्स देने को मजबूर किया जा रहा है. वहीं तमिलनाडु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट अबिरामि रामनाथन ने कहा, ‘सरकार को GST के बारे में हो रही कंफ्यूजन को क्लियर करना चाहिए.