1 जुलाई 2017 से पुरे भारत मे ळैज् लागू हो जायेगा। उत्तराखण्ड राज्य मे नयी कर प्रणाली मे ळैज् के सफल कियान्वन की दृष्टि से राज्य मे सम्मानित करदाताओं को नये कर प्रणाली के अन्र्तगत की जाने वाली है आॅनलाईन गतिविधियों मे आवश्यक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ‘‘ ळैज् मित्र’’ की परिकल्पना की गई है। प्रथम चरण मे ‘‘ळैज् मित्र’’ के रूप मे राज्य के बेरोजगार युवक/युवतीयों का चयन कर लिया गया है। द्वितीय चरण में ‘‘ळैज् मित्र’’ के रूप मे चयन किये गयें बेरोजगार युवक/युवतीयों को वाणिज्य कर विभाग एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के माध्यम से ळैज् के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु ‘‘ळैज् मित्र’’ के रूप में चयन किये गयें बेरोेजगार युवक/युवतीयों को प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक-28.06.2017 से दिनांक -04.07.2017 तक निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम मे दिनांक 28.06.2017 एवं 29.06.2017 को जन चेतना कम्प्यूटर एजुकेशनल संस्था, धर्मपुर के प्रशिक्षण केन्द्रों में वाणिज्य कर विभाग के माध्यम से 25-25 के बैचो मे एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण मे जी0एस0टी0 अवलोकन जी0एस0टी0 पंजीकरण, रिर्टन, भुगतान के सम्बन्ध मे इत्यादि विषय पर श्रीमती शिखा थपलियाल, असिस्टेन्ट कमिशनर (कर), श्रीमती राजेश्वरी असिस्टेन्ट कमिशनर (कर), श्री सुरेश कुमार, असिस्टेन्ट कमिशनर (कर), श्रीमती अलीशा बिष्ट असिस्टेन्ट कमिशनर (कर) द्वारा पर अपने व्यख्यान प्रस्तुत किये गयें। प्रतिभागियों को थ्योरी के साथ-साथ जी0एस0टी0 का आॅनलाईन प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। अन्त मे प्रतिभागियों को जी0एस0टी0 के सम्बन्ध मे सवालों के उत्तर वाणिज्य कर अधिकारीयों द्वारा दिये गयें।
प्रशिक्षण के दौरान श्रीमती अंजली भट्ट, कनिष्ठ सहायक, सुश्री पूजा, कनिष्ठ सहायक, श्री सन्दीप रयाल, प्रोग्रामर, एवं सूडा द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
1 comment