नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 30वीं बैठक 28 सितंबर को होनी है। शुक्रवार को होने वाली इस बैठक कई वस्तुओं पर टैक्स की दरों को कमी का प्रस्ताव रखा जा सकता है। ऑपरेशन के बाद पहली बार वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बैठक में हिस्सा लेंगे। अरुण जेटली ऑपरेशन के बाद तीन महीने से अधिक समय तक छुट्टी पर थे और उन्होंने अगस्त में ही ऑफिस ज्वाइन किया था।
इस बैठक को लेकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक राज्य में भीषण बाढ़ के बाद राहत उपायों को वित्त पोषित करने के लिए सेस लगाने का प्रस्ताव रखें। पिछले महीने थॉमस इसाक ने कहा था कि वह जीएसटी काउंसिल से सेस लगाए जाने के लिए संपर्क करेंगे। वहीं, ऑपरेशन के बाद पहली बार वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बैठक में दिखाई देंगे।
इसके पहले जुलाई में जीएसटी काउंसिल की बैठक में 100 से अधिक वस्तुओं पर कर की दरों में संशोधन किया गया था। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में सीमेंट, एयर कंडीशनर और बड़ी स्क्रीन वाली टीवी पर कर की दरों में बदलाव किया जा सकता है। source: oneindia