जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार ने कारोबारियों को एक और राहत दी है. इसके तहत केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के लिए जीएसटीआर-2 और जीएसटीआर-3 भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जुलाई के लिए जीएसटीआर-2 भरने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. वहीं, जीएसटीआर-3 को फाइल करने के लिए 11 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
अधिसूचना जारी
वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में सोमवार को एक अधिसूचना जारी की. जीएसटीआर-2 और जीएसटीआर-3 को फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाने के पीछे कारोबारियों को हो रही दिक्कतों को कम करना वजह है. जुलाई के लिए जीएसटीआर-1 भरने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर थी.
सुशील मोदी ने जताई थी चिंता
मंत्री समूह के पैनल की अध्यक्षता कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को जीएसटीआर-2 भरने में आ रही दिक्कतों को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने जीएसटीएन नेटवर्क और इंफोसिस लिमिटेड को इसके लिए बेहतर व्यवस्था करने के लिए कहा था.
इंफोसिस ने बढ़ाई अपनी टीम
उन्होंने इसके साथ ही बताया था कि आईटी सर्विस मेजर इंफोसिस ने कहा है कि वह अपनी 100 सदस्यों की टीम को बढ़ाएगी. ताकि जीएसटीएन में आ रही बग्स और तकनीकी दिक्कतों को जल्द दूर किया जा सके.
पहले भी ख्रत्म कर चुकी है तकनीकी दिक्कतें
इंफोसिस इससे पहले जीएसटीएन नेटवर्क पर आ रही 27 में से 18 तकनीकी दिक्कतों को दूर कर चुकी है. लेकिन इसके बाद भी कई बग्स साइट पर आ रहे थे. इसकी वजह जीएसटी परिषद की तरफ से फैसलों में किए गए बदलाव थे. अब तक 12 लाख कारोबारियों ने जीएसटीआर-2 रिटर्न दाखिल किया है.
जीएसटी को आसान बनाने के लिए सरकार प्रयासरत
केंद्र सरकार लगातार कारोबारियों के लिए जीएसटी को आसान बनाने के लिए प्रयासरत है. इसी दिशा में कंपोजिशन स्कीम को लेकर असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्वशर्मा की अध्यक्षता में बने मंत्री समूह ने कुछ अहम सुझाव दिए हैं. इसमें कंपोजिशन स्कीम की सीमा 1 करोड़ से बढ़ाकर 1.50 करोड़ करने का सुझाव दिया है.
10 नवंबर को होगी जीएसटी परिषद की बैठक
जीएसटी परिषद आने वाली बैठक में इन सुझावों को अपना सकती है. इस बैठक में परिषद जीएसटी से जुड़े कई अहम फैसला लेगी. इसमें एसी होटल में खाना खाने समेत कई चीजें सस्ती की जा सकती हैं. यह बैठक 10 नवंबर को गुवाहाटी में होगी.