देहरादून: सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत से गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। उन्होंने अपनी नियुक्ति के संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने तथा छात्रों को उचित शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की गई थी। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचरों के मामलों में मा. उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने गेस्ट टीचरों से अपना आंदोलन समाप्त करने की अपेक्षा की।
बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, सचिव भूपिंदर कौर औलख, अमित नेगी, विनोद शर्मा, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधियों के रूप में विक्रम सिंह रावत, राजपाल, आनन्द सिंह नेगी, हरीश आर्या, विजय पोखरियाल, ललित डंगवाल, विवके यादव, अमृता नौटियाल, दीक्षा जोशी आदि उपस्थित थे।