देहरादून: को बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत से प्रदेश भर से आये अतिथि शिक्षकों नें भेंट की। उन्होने अतिथि शिक्षकों का
मानदेय 15 हजार रूपये मासिक किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य के समस्त जनपदों से आये अतिथि शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां भी सेवा करने का अवसर मिलें, वहां अच्छे से सेवा करें। विद्यालयी शिक्षा के स्तर में सुधार लाये और बच्चों के सर्वागीण विकास में सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाएं। तैनाती क्षेत्र को लेकर कठिन व सरल के फेर में न पडे़, शिक्षा के विकास हेतु अपने अन्दर जज्बा पैदा करें। उन्होने कहा कि सरकार अतिथि शिक्षकों के हितो को भी ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।