लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग में गुणात्मक सुधार लाने के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निम्न निर्देश दिये हैंः-
- क्राइम मैपिंग एवं स्थान की संवेदनशीलता के अनुसार चेकिंग – जनपदीय पुलिस अधीक्षक क्राइम मैपिंग के अनुसार पुलिस बल को भली-भाॅति ब्रीफ करके अपनी रणनीति तैयार कर लें, यदि अपराधी घटना को अन्जाम देकर भागता है तो क्राइम मैपिंग के अनुसार चिन्हित मार्गों/चैराहों/स्थलों पर कन्ट्रोल रूम सभी को सतर्क कर दे ताकि प्रभावी चेकिंग करते हुए उसे तत्काल पकड़ा जा सके। इस सम्बन्ध में समय-समय पर माॅकड्रिल भी की जाय।
- बार्डर सीलिंग प्लान – प्रभावी चेकिंग के सम्बन्ध में बार्डर सीलिंग प्लान तैयार करते हुए जोन/परिक्षेत्र/जनपद स्तर पर समन्वय स्थापित करने के सम्बन्ध में अपेक्षित बैठक/कार्यवाही कर ली जाय, जिससे घटना कारित होने के पश्चात सम्बन्धित जनपद के आस-पास के सभी जनपद सतर्क होकर अपराधी को पकड़ने में तत्काल सहयोग कर सकें।
- चेकिंग के दौरान संदिग्ध नवयुवकों/वाहन की तलाशी- प्रत्येक जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जाय, चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के सम्बन्ध में कागजों की जांच न किया जाय वरन् संदिग्ध नवयुवकों को चिन्हित करते हुए उनकी तलाशी तथा वाहन की तलाशी लेकर प्रभावी कार्यवाही की जाय।
- चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र/आपत्तिजनक सामग्री आदि की तलाशी – तलाशी के दौरान यह अवश्य देखा जाय कि उनके पास अथवा उनके वाहन में कोई अवैध शस्त्र अथवा अन्य आपत्तिजनक सामग्री आदि तो नहीं है। यदि ऐसी अवैध सामग्री प्राप्त होती है तो तत्काल संदिग्ध व्यक्ति के विरूद्ध अपेक्षित वैधानिक कार्यवाही की जाय।
- सुरक्षा उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थापन – अपराध नियंत्रण हेतु चेकिंग के समय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपकरणों सहित सतर्क रूप से मौजूद रहकर चेकिंग करें।
- चेकिंग के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश – चेकिंग के दौरान यथासम्भव महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गो को अनावश्यक परेशान न किया जाय और उनके साथ किसी प्रकार की अभ्रदता न की जाय। चेकिंग के दौरान आम जनता के लोगों में यह अवश्य अवगत कराया जाय कि यह चेकिंग अपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए की जा रही है।