गुजरात मेट्रो रेल ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. गुजरात मेट्रो इस भर्ती के माध्यम से स्टेशन कंट्रोलर, सुपरवाइजर, स्टेशन मैनेजर सहित कई पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेगी. विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग MEGA (Metro Link Express for Gandhinagar and Ahmedabad) Co. Ltd. में की जाएगी. इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार 06 जून 2018 तक गुजरात मेट्रो रेल के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन कर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस वैकेंसी के द्वारा संविदा (Contract Basis) के आधार पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा.
पदों की कुल संख्या
कुल 37 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
पदों के नाम और विवरण
प्रबंधक – सिग्नलिंग और PSD: 01 पोस्ट
प्रबंधक – दूरसंचार और एएफसी: 01 पद
प्रबंधक – रोलिंग स्टॉक: 01 पोस्ट
प्रबंधक – इलेक्ट्रिकल और ट्रैक्शन: 01 पोस्ट
वरिष्ठ पर्यवेक्षक (संचालन): 08 पद
वरिष्ठ स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर / यातायात नियंत्रक: 10 पद
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सिग्नलिंग): 02 पद
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (दूरसंचार): 02 पद
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (ट्रैक्शन): 02 पद
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (ई एंड एम): 02 पद
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रोलिंग स्टॉक): 02 पद
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (ट्रैक): 02 पद
प्रबंधक – P. way & Works: 01 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से संवंधित सेक्टर में इंजीनियरिंग (B.E. / B.Tech) में डिग्री / डिप्लोमा प्राप्त किए होना आवश्यक है इसके साथ ही अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को नौकरी में वरीयता दी जाएगी.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग रखी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट और इंटरव्यू में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा इसके साथ ही अनुभव का होना भी अनिवार्य है.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार 18,500 से 50,500 रूपये की मासिक सैलरी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार गुजरात मेट्रो रेल की ऑफिशियल वेबसाइट gujaratmetrorail.com पर लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं.
आखिरी तारीख
इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 जून 2018 है.