15.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Gujarat Results Live: गुजरात चुनाव में 90 सीटों पर कांग्रेस और 87 पर BJP आगे

देश-विदेश

पूरा देश गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। चुनाव परिणाम आने में अब महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। चंद घंटों के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि बीजेपी 6 बार भी राज्य के सत्ता पर कब्जा जमाएगी या फिर कांग्रेस के 22 सालों का सूखा खत्म होगा।

Live अपडेट्स

  • गुजरात चुनाव में 90 सीटों पर कांग्रेस और 87 पर BJP आगे
  • गुजरातः राजकोट वेस्ट से विजय रूपाणी पीछे, कांग्रेस 4246 वोट से आगे
  • नितिन पटेल आगे चल रहे हैं।
  • विजय रुपाणी राजकोट से पीछे चल रहे हैं।
  • पोरबंदर और भावनगर ईस्ट सीट पर बीजेपी आगे। कांग्रेस 2 सीट मांडवी और नाडियाड पर आगे चल रहे हैं
  • बीजेपी 81 और कांग्रेस 84 सीट पर आगे
  • गुजरातः रुझानों में बीजेपी (78) और कांग्रेस (74) पर, 4 पर अन्य आगे
  • राहुल गांधी के घर के बाहर हवन किया गया।
  • गुजरात चुनाव में 105 सीटों पर BJP और 65 पर कांग्रेस आगे, डिप्टी CM नितिन पटेल को बढ़त
  • राजकोट वेस्ट से सीएम विजय रुपाणी शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के इंद्रनील बसु से पीछे
  • गुजरात: नितिन पटेल फिर हुए आगे, सीएम रुपाणी भी चल रहे हैं आगे
  • वडगाम सीट से चुनाव लड़ने वाले दलित नेता जिग्नेश मेवाणी आगे चल रहे हैं
  • गुजरात में अब तक 100 सीटों के आए रुझान, 62 पर बीजेपी और 37 सीटों पर कांग्रेस आगे
  • गुजरात की मेहसाणा सीट से डेप्टी सीएम नितिन पटेल पीछे चल रहे हैं, अब तक के रुझानों में बीजेपी 55 और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे
  • सूरत की दस सीटों पर भाजपा आगे
  • गुजरात: बीजेपी को 14 सीटों पर मिल रही बढ़त, कांग्रेस 12 सीटों पर आगे।
  • गुजरात: रुझानों में उलटफेर कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त, 9 पर आगे चल रही बीजेपी।
  • गुजरात: 9 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी। कांग्रेस की 5 सीटों पर बढ़त।
  • गुजरात में बीजेपी ने 6 सीटों पर बनाई बढ़त। सिर्फ 1 सीट पर आगे है कांग्रेस
  • गुजरात में बीजेपी ने 6 सीटों पर बनाई बढ़त, सिर्फ 1 सीट पर आगे है कांग्रेस
  • कुछ घंटों में ये साफ हो जाएगा कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में बीजेपी के खाते में कितनी जाती है और कितनी सीटों पर कांग्रेस अपनी साख बचा पाती है।
  • गुजरात में एग्ज़िट पोल के नतीजों से गदगद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑफ़िस को दुल्हन की तरह सज़ा दिया है। वहीं राहुल गांधी की ताबड़-तोड़ रैली के बाद कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि गुजरात में 22 साल के बाद कांग्रेस की वापसी होगी।
  • गुजरात में अंदरखाने इस बात को लेकर भी चर्चा काफी तेज़ है कि पाटीदार आंदोलन, उना में दलितों की पिटाई के बाद पिछड़े समाज के लोगों में असुरक्षा की भावना, जीएसटी के ख़िलाफ़ व्यापारियो का रोष और राहुल की ताबड़तोड़ रैली कहीं बीजेपी का समीकरण बिगाड़ न दे। वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम पर ही सवाल खड़ा किया है।
  • बता दें कि गुजरात चुनाव परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल्स में कहा गया है कि गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा फिर स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेगी। राज्य में 14 दिसंबर को दूसरे और अंतिम दौर का मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद अलग-अलग एग्जिट पोल आए। एक एग्जिट पोल में कहा गया है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 65 सीटें मिलेंगी।
  • वहीं, एक अन्य एग्जिट पोल में कहा गया कि सत्तारूढ़ गठबंधन को 108 सीट मिलेंगी तथा विपक्षी कांग्रेस की झोली में 74 सीट आ सकती हैं।
  • टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में कहा गया कि राज्य में भाजपा को 115, कांग्रेस को 64 तथा शेष सीट अन्य दलों को मिल सकती हैं। गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीट जीतने की आवश्यकता है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115, कांग्रेस को 61 तथा अन्य को छह सीट मिली थीं।

source: oneindia.com

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More