बुलन्दशहर: थाना गुलावठी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम धमरा के पास बदमाश को रोका गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर बदमाश यामीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त यामीन द्वारा अपने अन्य सहअभियुक्त युसूफ, रामचन्द्र आदि के साथ मिलकर दिनांक 22.06.2001 को अनिल शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा निवासी ग्राम गोपतपुर थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर का थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र ग्राम वीरखेडा से टैªक्टर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध मे थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0-342/2001 धारा 379,411,120बी भादवि पंजीकृत है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 10,000 रूपये का पुरूस्कार घोषित है।
इस सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- यामीन पुत्र खुरशैद निवासी ग्राम जिरावठी थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1- 01 तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस।
अभियुक्त यामीन का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-350/1994 धारा 392,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0-342/2001 धारा 379,411,120बी भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0- 50/2012 धारा 395,397 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0-293/2018 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
5- मु0अ0सं0-294/2018 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।