लखनऊ: राज्य सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर पूर्व में घोषित 24 नवम्बर, 2016 के अवकाश
के स्थान पर 4 दिसम्बर, 2016 को अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश सामान्य प्रशासन अनुभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में शासन में प्राप्त प्रत्यावेदन पर जिलाधिकारी, लखनऊ की संस्तुति के आधार पर, शासन द्वारा विचार करने के उपरान्त यह निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि यह अवकाश शासन एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों, जहां पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, को छोड़कर जहां 6 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहां लागू होगा। अर्थात ऐसे कार्यालय जहां 6 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है वहां दिनांक 24 नवम्बर, 2016 को कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों की भांति खुले रहेंगे एवं दिनांक 4 दिसम्बर, 2016 को अवकाश रहेगा।