गुरुग्राम: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कृष्णकांत शर्मा की पत्नी रितु और बेटे ध्रुव ने मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार दोपहर को गुरुग्राम के सेक्टर 49 स्थित आर्केडिया मार्केट में में जज के ही सुरक्षा गार्ड महिपाल ने उनकी पत्नी और बेटे पर गोलियां चला दी थीं। गुरुग्राम पुलिस ने इस दिल दहलाने वाले हत्याकांड के कारणों के बारे में अभी तक कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी है। हां, इतना जरूर कहा कि महिपाल अवसाद ग्रस्त था यानी उसे कुछ मानसिक समस्या थी। जज की पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या के पीछे की ठोस वजह को लेकर असमंजस बना हुआ है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मी महिपाल ने कुछ महीने पहले ही धर्म परिवर्तन किया था।
जज की पत्नी से हुआ था धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 40 साल का महिपाल डेढ़ साल से जज कृष्णकांत शर्मा की सुरक्षा में तैनात था। उसने 8 महीने पहले ही धर्म परिवर्तन किया था। महिपाल ने हिंदू धर्म त्याग कर क्रिश्चयन धर्म को अपना लिया था। धर्म परिवर्तन को लेकर जज की पत्नी रितु के साथ उसकी बहस हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हिरासत में महिपाल ने कहा कि जज की पत्नी धर्म परिवर्तन को लेकर उसे काफी तंग करती थी।
गार्ड महिपाल ने जज की पत्नी रितु के सीने में और बेटे ध्रुव के माथे पर दो-दो गोलियां मारीं। हत्याकांड को बीच बाजार में अंजाम दिया गया। उस वक्त काफी भीड़ जमा थी। महिपाल ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से कहा कि कोई बीच में नहीं आएगा। वह जोर से बोल रहा था, ‘ये शैतान है और उसकी मां। गोली मारने के बाद महिपाल ने ध्रुव की बॉडी को घसीटा भी। वह ध्रुव और रितु शर्मा की बॉडी को कार में डालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पता नहीं उसके दिमाग में क्या चल रहा था, बाद में वह दोनों की बॉडी को घटनास्थल पर ही छोड़ गया और वहां से कार में बैठकर फरार हो गया।
महिपाल का सनकीपन यहीं पर खत्म नहीं हुआ। ध्रुव और रितु शर्मा को गोली मारने के बाद उसने जज को फोन करके बताया कि उसने मां-बेटे को गोली मार दी है। जज के अलावा उसने अपनी मां को भी फोन करके गोली मारने की बात बताई। इतना ही नहीं, महिपाल जज की पत्नी और बेटे को गोली मारने के बाद जब गुरुग्राम सेक्टर 49 की मार्केट से फरार हुआ तो सीधा सदर थाने जा पहुंचा, जहां पर उसने हवा में फायरिंग की और उसके बाद भाग गया। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर ग्वाल की पहाड़ी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।
#WATCH: Wife and son of an additional sessions judge shot at by the judge's gunman in #Gurugram's Sector-49. Both the injured have been admitted to the hospital and the gunman has been arrested. pic.twitter.com/rMqXdYHrxR
— ANI (@ANI) October 13, 2018